सुप्रीम कोर्ट : महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर फैसला कल
![](uploads/news/202305/08_05_2023-court_demo_bhopal_crime1_202358_184234.jpg)
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कल यानी गुरुवार को महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर फैसला सुना सकता है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने कहा कि कल हम दो मामलों में फैसला सुनाएंगे। कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार बनाम एलजी मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुना सकता है।