बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, रौंदा के जंगल में ऑपरेशन जारी
C G: राज्य के नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौंदा के जंगल में एक बार फिर से पुलिस और नकस्ली आमने-सामने हो गए। मुठभेड़ की इस घटना में पुलिस को सफलता मिली है।
घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सलियों ने की फायरिंग
रौंदा के जंगल में हुए इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी मिली है। वहीं कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी जानकारी मिली है और पुलिस पार्टियं जंगल में नक्सलियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, हॉकफोर्स के जवान जंगल में सर्चिंग कर रहे थे, तभी जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने हॉकफोर्स की सर्चिंग टीम पर फायरिंग कर दी। खुद को बचाने के लिए जवानों ने जवाबी फायरिंग की।
जवाबी फायरिंग में तीन नक्सली ढेर
जवाबी फायरिंग के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराने पर जवानों को सफलता हाथ लगी है। रौंदा के जंगल में हुए इस मुठभेड़ की जानकारी मिलते है पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मुठभेड़ में मारी गई तीन महिला नक्सलियों से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल व एक 303 राइफल और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं, जो घने जंगल होने का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
घने जंगल में घायल नक्सलियों की तलाश है जारी
हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों के द्वारा भागे गए नक्सलियों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और उनकी शिनाख्त के लिए कार्रवाई की जा रही है।