अयोध्या में लॉन्च हुई हनुमान चालीसा
![](uploads/news/202204/Hanuman.jpg)
बॉलीवुड के बुलंद सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विनर सुखविंदर सिंह ने रामभक्तों को एक बड़ी सौगात दी है। सुखविंदर ने एक ऐसा अनमोल तोहफा दिया है, जिसे सुनकर सभी का सिर श्रद्धा से झुक जाएगा। सुखविंदर सिंह श्री हनुमान चालीसा लेकर आ गए हैं। प्रभु श्री राम नगरी अयोध्या, जाकर उनकें चरणों में नतमस्तक होकर सुखविंदर सिंह ने अपनी इस म्यूजिक वीडियो के लिए भगवान से आशीर्वाद लिया, जिसे टाइम ऑडियो और राज वीएफएक्स द्वारा निर्मित किया गया हैं।
अपनी इस पावन पेशकश से सुखविंदर सिंह बहुत खुश हैं जिन्होंने इस गाने को गाया और कंपोज भी किया हैं वो कहते हैं, 'मैं हमेशा से भगवान हनुमानजी का भक्त रहा हूं और शक्ति मंत्र के लिए एक अनूठी ध्वनि की दृष्टि रखता हूं। भगवान हनुमानजी की कृपा से मेरा सपना साकार हुआ है।