रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा ने कल यानी सोमवार को अपना घोषणा पत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया था। इस घोषणापत्र पर कांग्रेस ने अपनी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की गारंटी फेल हो चुकी है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव में ‘मोदी की गारंटी’ नाम से घोषणा पत्र जारी किया था, लेकिन एक साल में ही यह गारंटी फेल हो गई।  

कांग्रेस का घोषणा पत्र आज होगा जारी  

कांग्रेस आज यानी 4 फरवरी को अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ‘जन घोषणा पत्र’ जारी करेंगे। इस दौरान घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस का घोषणापत्र मंगलवार को सुबह 11 बजे जारी होगा। पीसीसी चीफ दीपक बैज रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में घोषणापत्र जारी करेंगे।

भाजपा के वादों पर उठाए सवाल  

सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के वादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार 20 में से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भू स्वामित्व देने का निर्णय लिया था, लेकिन अब उसे रद्द कर पट्टा देने का वादा कर रही है। इसके अलावा, गौशाला बंद कर गोकुल नगर के विस्तार की बात कर रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के बजट में 50% कटौती की गई है। 

भाजपा के झूठे वादों का खुलासा  

शुक्ला ने आगे कहा कि भाजपा संपत्ति कर में मासिक छूट की बात कर रही है, जबकि यह सालाना कर है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर पंचायत में भुगतान केंद्र बनाने का वादा किया था, लेकिन यह भी पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा, 18 लाख पीएम आवास बनाने और दीनदयाल कृषि कल्याण योजना के तहत लाखों हितग्राहियों को लाभ देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ।  

जनता भाजपा के झूठे वादों से परेशान  

शुक्ला ने कहा कि भाजपा के झूठे वादों से जनता परेशान हो चुकी है और अब उनके जाल में नहीं फंसने वाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। 

किस पार्टी के वादों पर ज्यादा भरोसा

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस का जन घोषणा पत्र आज मंगलवार को जारी होगा, जबकि भाजपा ने अपना घोषणापत्र कल यानी सोमवार को ही जारी कर दिया था। भाजपा ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘अटल विश्वास पत्र’ रखा है। अब देखना होगा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र का नाम क्या रखती है और जनता किस पार्टी के वादों पर ज्यादा भरोसा करती है।