ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया
![](uploads/news/202006/Cricket.jpg)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच लाहौर में खेला गया एकमात्र टी20 मैच कंगारू टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच तीन विकेट से जीतकर अपना पाकिस्तान दौरा समाप्त किया। कंगारू टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची थी और यह दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए सफल रहा। पहले टेस्ट और फिर टी-20 सीरीज जीतकर कंगारू टीम ने इस दौरे को यादगार बनाया। हालांकि, वनडे सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पांच गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।
अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। इससे आईपीएल का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा। कोलकाता और लखनऊ जैसी टीमों के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके साथ जुड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लय में हैं।